तापसी पन्नू की सादगी भरी इन तस्वीरों को देख नहीं हटेगी नजर

तापसी पन्नू की सादगी भरी इन तस्वीरों को देख नहीं हटेगी नजर
JMKTIMES! तापसी पन्नू अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। महिलाओं के (tapsee new photos) उन्मुख किरदारों को पुनर्जीवित करने वाली तासीप अपने लुक्स और फैशन के मामले में काफी आउटगोइंग हैं। वैसे, बता दें कि टैपेसे ब्रेन के साथ खूबसूरती का सही कॉम्बो है। पूरा बॉलीवुड (taapsee pics) इस बात को मानता है। यह अवार्ड फंक्शन हो या कैजुअल आउटिंग, हर बार वह अपने खूबसूरत फीचर्स के साथ अपने लुक के साथ तारीफ पाने का प्रबंधन करती है। अगली स्लाइड में देखें तापसी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें, जिसमें वह अपने सिंपल लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।
Taapsee ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी। इस तस्वीर में ट्रेडिशनल लुक में तैयार हुई तापसी ने अपने बालों में गजरा लगाया है और नारंगी रंग के लहंगे में तैयार हैं। जिसमें उनका लुक काफी आकर्षक लग रहा है।
Taapsee भी बहुत ही खूबसूरत लुक के साथ ग्लैमरस लुक है। मैगज़ीन के कवर फोटोशूट के लिए तैयार, इस तस्वीर में काले विस्कोस और फ्लोरल ब्लेज़र के साथ ग्रे पैंट और बड़े हुप्स झुमके, घुंघराले बाल हैं।
कर्ली बालों की मालकिन तापसी अपने इस लुक को हमेशा फ्लांट करती हैं। इस ब्यूटीफुल व्हाइट स्लीवलेस ड्रेस के साथ अपनी क्यूट स्माइल में वो काफी अट्रेक्टिव दिख रही हैं।
बता दें कि तापसी ने एक के बाद एक वुमन ओरिएंटेड सोशल ड्रामा मूवी की है। जिसमें ‘थप्पड़’ की चर्चा काफी जोरों पर थी।
tapsee new photos
दिशा पटानी के इन 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरों के दीवाने हुए फैंस