टिक टॉक स्टार संध्या चौहान ने की खुदकुशी, इस वजह से उठाया कदम!

टिक टॉक स्टार संध्या चौहान ने की खुदकुशी, इस वजह से उठाया कदम!
सिया कक्कड़ के बाद अब एक और टिक टॉक स्टार (Tik Tok Star Sandhya Chauhan) ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली छात्रा संध्या चौहान केवल 18 साल की थी और दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। फिलहाल संध्या के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
खबर के मुताबिक, संध्या चौहान (Tik Tok Star Sandhya Chauhan) पिछले दो-तीन महीनों से डिप्रेशन में थीं। इस मामले को लेकर परिवार के लोग भी चिंतित थे। संध्या का शव उसके भाई ने पहली बार देखा था, जिसके बाद उसने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। संध्या की मौत से परिवार में दहशत फैल गई। जल्द ही, संध्या को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार वालों ने कहा है कि संध्या डिप्रेशन में है लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने संध्या का फोन भी जब्त कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा टिक टॉक सहित 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद संध्या और अधिक परेशान हो गई।
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने किया सुसाइड
टिकटॉक बैन पर बोलीं नुसरत जहां- ये नोटबंदी की तरह, बेरोजगारों का क्या होगा?
आपको बता दें कि 25 जून को 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने टिक टॉक पर बैन होने से पहले आत्महत्या कर ली थी। सिया दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की रहने वाली थी। टियाटॉक में सिया के 1 मिलियन से अधिक अनुयायी थे। वहीं, इंस्टाग्राम पर सिया को करीब 1 लाख फैंस फॉलो करते थे।
गौरतलब है कि भारत में टिक टॉक के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। नोटबंदी के बाद कई लोग सरकार के फैसले से नाराज हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया है। वर्तमान में, भारत में कई ऐसे ऐप हैं जो टिक टॉक की तरह हैं, जो अब युवा तेजी से बदल रहे हैं।