होली के हुड़दंग में प्रदेश में 109 लोगों की जान गई

होली के हुड़दंग में प्रदेश में 109 लोगों की जान गई
JMKTIMES! होली के दिन हुए अलग-अलग हादसों (UP BREAKING NEWS) में प्रदेश में 109 लोगों की जान चली गई। सर्वाधिक 54 मौतें कानपुर के आसपास के जिलों में हुई। वहीं लखनऊ में 8 की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई जबकि अवध के विभिन्न जिलों में 30 लोगों ने होली के हुड़दंग में जान गंवाई। इलके अलावा मुरादबाद मंडल में 15 लोगों की हादसों में मौत हो गई।
होली के उल्लास और खुशियों को नशे ने बदरंग कर दिया। कानपुर और आसपास के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 100 से ज्यादा घायल हो गए। अहम बात है कि कानपुर में मरने वाले 11 लोगों में कोई भी बाइक सवारहेलमेट नहीं लगाए था। इसके अलावा फतेहपुर में 10, कन्नौज में 7, इटावा में 3, फर्रुखाबाद में दो लोगों की जान गई।
इसके अलावा बीते 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में बुन्देलखण्ड में 10 की जान चली गई। इनमें बांदा चित्रकूट में 3-3 और हमीरपुर-उरई में 2-2 लोग शामिल हैं। वहीं, लखनऊ मंडल के उन्नाव में 7 और हरदोई में 6 की होली के हुड़दंग में जान चली गई।