आदिवासी बस्ती में जाकर बच्चों संग खेली होली – वैशाली पुंशी

आदिवासी बस्ती में जाकर बच्चों संग खेली होली – वैशाली पुंशी
JHANSI NEWS-JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के सदस्य सोमवार को आज अपनी गोद ली हुई डडियापुरा स्थित आदिवासी बस्ती में जाकर बच्चों संग होली खेली। यहां उन्होंने गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों को एकत्रित किया और उन्हें होली के रंग, पिचकारी व अन्य सामग्री वितरित की। बच्चे होली के रंग और पिचकारियां पाकर खुश हुए तो उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। अब इन गरीब परिवारों के बच्चे भी औरों की तरह होली का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे।
बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल, मुखोटे , उपहार देकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। वे अपने साथ होली पर्व मनाने के लिए आवश्यक सामग्री साथ लेकर गए तत्पश्चात गरीब बच्चों को बुलाया। उन्होंने बच्चों को न केवल रंग गुलाल, पिचकारी वितरित की। बल्कि उन्हें मिठाई के डिब्बे भी दिए। ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी होली के पर्व का भरपूर आनंद ले सकें। औरों की तरह होली के रंगों में सराबोर हो सकें।
संस्था अध्यक्षा वैशाली पुंशी ( Vaishali Punshi ) ने शांति सद्भाव व एकता के साथ होली मनाने का संदेश दिया। होली सामाजिक भाईचारा बढ़ाने का सबसे बड़ा त्योहार है, कि हम जब ऐसे बच्चे जिनके लिए यह त्योहार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उत्साह पूर्वक मनाना दूर की बात है उन्हें अगर हम खुशियां दे पाए तो मन प्रसन्नता से भर जाता है। इस मौके पर सोनल चौहान,चंदा राकेश,नीलम नारवानी, श्रुति चढा,सपना,निहारिका श्रीवास्तव, पूजा सुंदरानी आदि उपस्थित रहे ।
ASLO READ कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने कन्या की विदा में दिए उपहार
ASLO READ DINARA BRAHMA KUMARIS CENTER-INAUGARATION
ALSO READ PLEASE NO TOUCHING YOUR FACE-COVID 19