सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर में हुआ शस्त्र पूजन

सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर में हुआ शस्त्र पूजन
झांसी विजयादशमी के पावन पर्व पर क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ द्वारा शंकर सिंह का बगीचा स्थित श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के संयोजन में शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन का कार्यक्रम मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ
प्रारंभ में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन कर आरती की तत्पश्चात धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र पूजन किया तथा विजयादशमी पर्व पर पर्व पर सामाजिक बंधुओं को पान खिला कर गले मिलकर तथा एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी एवं मिशन शक्ति में सहयोग करते हुए महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में रामेश्वर राय दिनेश राय अभिषेक राय ,शालिग्राम राय ,राम कुमार शिवहरे, राजेंद्र राय ,सार्थक राय ,राधे राय, हरीश राय ,धर्मेंद्र शिवहरे, प्रिंस राय ,आनंद राय सोनू शिवह,रे जगजीवन राय, अरविंद राय, भरत राय ,कमलेश राय, बृज किशोर राय, कपिल राय, गिरीश शिवहरे आदि ने अपने-अपने शस्त्रों का पूजन किया सभी सामाजिक बंधुओं ने कोरोना वायरस महामारी को देश से समाप्त करने के लिए भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन से प्रार्थना की अंत में आभार अंकित राय ने व्यक्त किया