World Mental Health Day के मौके पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया

World Mental Health Day के मौके पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा आज world mental health day के मौके पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसके कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी पटेल एवम सपना मुकेश रही और कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर की भूमिका वैशाली पुंशी ने निभाई
click here and earn money online
उन्होंने गेम्स ओर लाफ्टर थेरेपी के साथ कैसे हम मेंटली स्वस्थ रह सकते है ये सिखाया ओर इस कार्यक्रम की टैग लाइन it’s okay not to be okay मतलब हर हाल में हमे खुश रहना है चाहे स्तिथि ओके हो या न हो
vaishali punshi biography click here
क्योंकि जब हम मेंटली स्वस्थ होते है तो ही हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है ऐसे बहुत से बिन्दुओ को समझाया गया सभी सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लाफ्टर थेरेपी का भी लाभ उठाया
इसमें नीलम नारवानी, संध्या साहू ,ज्योति साहू ,राखी अमलानी, श्रुति चड्डा, सिमरन चड्डा, अंचला पटेल,रजिया मिर्जा, नेहा अग्रवाल,सीमा राय आदि उपस्थित रहे