वर्ल्ड वाइड दिवा क्राउन 2021 अवार्ड से नवाजी गई भूमिका सिंह

वर्ल्ड वाइड दिवा क्राउन 2021 अवार्ड से नवाजी गई भूमिका सिंह
झांसी। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कल्याणपुर के एक (World wide diva crown) स्थानीय होटल में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में झांसी की भूमिका सिंह को वर्ल्ड वाइड दीवा क्राउन अवार्ड दिया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में शहर निवासी भूमिका सिंह को वीवीआइपी गेस्ट के रुप में आमंत्रित किया गया था इस कार्यक्रम में देश के कई प्रमुख शहरों से सौंदर्य विजेता रही
30 हस्तियों ने शिरकत की सभी की सुंदरता को पीछे छोड़ते हुए आयोजक मंडल द्वारा भूमिका सिंह को वर्ल्ड वाइड दीवा क्राउंड अवार्ड से सम्मानित किया गया भूमिका सिंह ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सौंदर्यता प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेरते हुए तमाम अवार्ड अपने नाम किए हैं
भूमिका सिंह का कहना है कि कड़ी मेहनत और लग्न से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है 4 दिन की मेहनत करने से कुछ नहीं मिलता वर्षों लग जाते हैं हमें तब कहीं जाकर हम अपनी मंजिल हासिल करते हैं
वह कहती हैं ईमानदारी और सच्ची लग्न से ही हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं । अवार्ड जीत कर झांसी पहुंचने पर भूमिका सिंह का उनके चाहने वालों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।