युवा भारत ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

युवा भारत ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
झांसी – युवा भारत द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ३०० मरीजों की जांच के साथ दवाइयां वितरित की गई
युवा भारत की फाउंडर अमनप्रीत कौर के निर्देशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूमिका सिंह व दिव्या सक्सेना द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी परमानंदजी महाराज महाविद्यालय श्योपुरा, करेरा में किया गया जिसमें करीब ३०० मरीजों का झांसी के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही उनको निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई
शिविर में सभी प्रकार की जाचें जैसे बी. पी., हीमोग्लोबिन, मधुमेह की जांचें की गई जिससे लोगों को सही इलाज मिल सके।
शिविर में ज्यादातर लोग खुजली तथा आंखों की समस्या से ग्रसित पाए गए।
चिकित्सकों में डॉक्टर केश गुप्ता, नेत्र चिकित्सक मेजर डॉक्टर एम.सी.अग्रवाल, डॉक्टर डी. के. गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्या सक्सेना, निशांत सक्सेना, अमन राय, राजनरायन सक्सेना, राकेश गुप्ता, धरमचंद आदि उपस्थित रहे।