युवा भारत द्वारा ग्लोबल हैंडवाश डे के मौके पर बाटें गए हैंडवाश और मास्क

युवा भारत द्वारा ग्लोबल हैंडवाश डे के मौके पर बाटें गए हैंडवाश और मास्क
आज दिनांक अक्टूबर १५,२०२०, को श्रीमति अमनप्रीत कौर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूमिका सिंह द्वारा ग्लोबल हैंडवाश डे पर हर्बल हैंडवाश व मास्क का वितरण किया गया।
click here for earn online
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवाली अग्रवाल द्वारा हाथों की सफ़ाई का महत्व समझाया गया व बताया गया कि किसी भी बीमारी से बचने के लिए हाथों कि सफ़ाई बहुत जरूरी है जिसके लिए हाथों को कम से कम २० सेकंड तक धोना है।
Click here for Bhumika Singh biography
कार्यक्रम में प्रदेश मैनेजर रंजना उपाध्याय, दिव्या सक्सेना, अमन राय, संजय चड्डा आदि उपस्थित रहे।