“युवा भारत द्वारा दो दिवसीय आत्मरक्षा कैम्प का आयोजन”

“युवा भारत द्वारा दो दिवसीय आत्मरक्षा कैम्प का आयोजन”
युवा भारत की फाउंडर श्रीमती अमनप्रीत कौर के नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूमिका सिंह द्वारा स्वामी हरिओम पाठक जी के सानिध्य में, सिध्देश्वर पीठ के प्रांगण में दो दिवसीय आत्मरक्षा कैम्प का आयोजन किया गया
जिसमें बालिकाओं को अपना बचाव करने की ट्रेनिंग, कराटे व योग गुरु श्री चंद्रकांत लखेरा द्वारा दी गई जिसमें उनको सिखाया गया कि जब खतरा सामने हो तो स्वयं का बचाव कैसे करे। कैम्प का समापन स्वामी हरिओम पाठक जी की उपस्तिथि में, सभी बालिकाओं को सर्टिफिकेट प्रदान करके किया गया।
navratri 2020dates- click here
दिव्या सक्सेना व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवाली अग्रवाल ने बताया कि युवा भारत हर महीने आत्मरक्षा कैम्प का आयोजन करेगा और महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में प्रयासरत रहेगा। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवाली अग्रवाल, संजय चड्डा, अमन राय आदि उपस्थित रहे।