युवा भारत ट्रस्ट द्वारा वृद्ध आश्रम में मनाया गया आज़ादी का जश्न

युवा भारत ट्रस्ट द्वारा वृद्ध आश्रम में मनाया गया आज़ादी का जश्न
JMKTIMES! आज झांसी मैं ITI स्थित वृद्ध आश्रम में युवा भारत संस्था (Yuva Bharat Sanstha) की फाउंडर श्रीमती अमरप्रीत कौर के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष भूमिका सिंह एवं जिला अधिकारियों द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष में वृद्ध आश्रम में मिठाई व फल वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शिवाली अग्रवाल , प्रदेश कोऑर्डिनेटर निशू जैन, प्रदेश प्रबंधक रंजना उपाध्याय, झांसी अध्यक्ष राखी बुधराजा ,उपाध्यक्ष नंदनी लोहिया, सतीश उपाध्याय , संजय चड्डा , मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे