युवा भारत द्वारा सफाई कर्मियों को किया गया फेस शील्ड का वितरण

युवा भारत द्वारा सफाई कर्मियों को किया गया फेस शील्ड का वितरण
आज दिनांक सितंबर २६,२०२० को युवा भारत की फाउंडर श्रीमती अमनप्रीत कौर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूमिका सिंह एवं जिला टीम द्वारा नीरज साहू की देखरेख में सीपरी बाज़ार में वार्ड नंबर ४३ के नगर निगम कार्यालय में सफ़ाई कर्मियों को फेस शील्ड वितरित की गई व उनको उपयोग करने के लिए बताया गया। कार्यक्रम में दिव्या सक्सेना, संजय चड्डा, अमन राय आदि उपस्थित रहे।